1. पंजीकरण प्रक्रिया

पटेल  मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट में जो भी व्यक्ति अपने बच्चे का बायोडाटा पंजीकृत/ अपलोड कराना चाहते हैं तो वह निम्न में से किसी एक माध्यम से पंजीकृत करा सकते हैं।

(क)ऑफलाइन प्रक्रिया – 

इस प्रक्रिया के अन्तर्गत व्यक्ति को संस्था  मुख्यालय पर आकर रजिस्ट्रेशन  फार्म भरना होगा अथवा क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त व भरकर जमा कर सकते है। रजिस्ट्रेशन फार्म ब्यूरो की  बेबसाइट www.patelmarriagebureau.in से  डाउनलोड कर सकते है।

(ख)ऑनलाइन प्रक्रिया-

इस प्रक्रिया के अन्तर्गत ब्यूरो की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन जिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।

पंजीकरण शुल्क व भुगतान प्रक्रिया

प्रति बायोडाटा+फोटो का पंजीकरण शुल्क  500/- रु (पाँच सौ रुपए मात्र) है जो नगद, चेक अथवा ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 01 वर्ष तक के लिए मान्य होगा जो किसी भी दशा में वापस नहीं होगा अगले वर्ष हेतु पुनः रजिस्ट्रेशन कराना होगा। भुगतान करने के उपरांत भुगतान की सूचना अथवा रसीद मुख्यालय को प्रेषित करना होगा।

खाते का विवरण

Name- Kuldeep Kumar Gangwar
A/C No- 59185343948
IFSC Code- IDIB000S808
Bank Name- Indian Bank
Branch- Koyalanagar Kanpur
Scroll to Top