1. परिचय

पटेल मैरिज ब्यूरो की स्थापना वर्ष 2022 में समाज के बच्च्चों  के वैवाहिक रिश्तों  के चयन में सहायता करने के उद्देश्य से समाज के प्रमुख समाजसेवी डॉ० कुलदीप गंगवार (प्रदेश अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा लखनऊ) के द्वारा की गई है। पटेल  मैरिज ब्यूरो समाज के अविवाहित युवक/युवतियों की जानकारी का एक ऐसा स्रोत बिन्दु है, जिसकी वेबसाइट से कोई भी अपने मनपसंद के रिश्ते की खोज/ चयन कर सकता है एवं समाज का कोई भी व्यक्ति / परिवार अपने शादी योग्य अपने बच्चों की जानकारी / विवरण जनसामान्य के संज्ञान में लाने हेतु एक निर्धारित प्रक्रिया को  पूर्ण  करके अपने बच्चों के बायोडाटा वेबसाइट पर पंजीकृत करा सकता है। पटेल मैरिज ब्यूरो उपयुक्त रिश्तों के चयन में सलाह / परामर्शी सेवाओं के साथ-साथ विवाह सम्बंधी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं आदि में सहयोग / सेवा का भी कार्य करता है। ब्यूरो का मुख्यालय कानपुर में स्थित है।

2. दो शब्द

आज के समय में आधुनिक जीवन शैली, पारिवारिक, आर्थिक व सामाजिक कारणों से संयुक्त परिवारों से एकल परिवारों की ओर बढोत्तरी व सिमटते सामाजिक रिश्तों के कारण हम एक दूसरे के  बारे में अनभिज्ञ से होते जा रहे हैं। फलस्वरुप बच्चों के वैवाहिक रिश्तों को तलाशने में दिनोदिन परिस्थितियां विषम होती जा रही हैं। इस समस्या से उच्च व मध्यम वर्ग जयादा प्रभावित है। विशेषकर वह परिवार जो रोजगार/नौकरी के कारण गॉंवो से पलायन करके शहरों में आ गये है। उक्त स्थितियों के कारण सही समय पर व्यक्तियों बच्चों के लिये अच्छे रिश्तों का मिलना कठिन सा होता जा रहा है। इस सामाजिक समस्या के निदान हेतु ”पटेल मैरिज ब्यूरो” की स्थापना की गई है। ब्यूरो की वेबसाइट में समाज के परिवार अपने बच्चों का बायोडाटा फोटो सहित दिये गये निर्धारित फॉर्मेट में पंजीकृत करा सकते है।

संचालक

डॉ० कुलदीप गंगवार (MA, B.ED, PMDA&E, PHD.)
(प्रदेश अध्यक्ष कूर्मि क्षत्रिय सभा लखनऊ)

3. हमारे मार्गदशकगण

  1. श्री डी० एम० कटियार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा लखनऊ)
  2. श्री जयसिंहं सचान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कूर्मि क्षत्रिय सभा  लखनऊ)
  3. श्री जगदीश चन्द्र सचान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मैरिज प्रभारी कूर्मि क्षत्रिय सभा  लखनऊ)
  4. श्री योगेन्द्र सचान (प्रमुख समाज सेवी कानपुर नगर)
  5. श्री धीरेन्द्र पटेल उर्फ धीरू पटेल (प्रमुख समाज सेवी एवं व्यवसायी  कानपुर नगर)
  6. डॉ सी० वी० सचान (समाजसेवी एवं फार्मासिस्ट  कानपुर नगर) 
  7. डॉ० मनोज कुमार उत्तम (स‌माजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी)
  8. श्री रामबक्स उत्तम (समाजसेवी एवं सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी)
  9. श्री विष्णुकान्त वर्मा  (समाजसेवी एवं सहायक आयुक्त खाद्य  एवं औषद्यि विभाग उत्तर प्रदेश )
  10. श्रीमती प्रीती पटेल (प्रमुख समाज सेविका कानपुर नगर) 
  11. शैलेन्द्र सचान ( सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी कानपुर नगर ) 
  12. श्री अनूप सचान (मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं ब्यूरो हेड  उ० प्र० दैनिक सत्ता )

4. उदेश्य

समाज के वह परिवार जो अपने बच्चों की शादी हेतु योग्य रिश्तों की तलाश में हैं । उन्हें  इस मंच के माध्यम से विभिन्न स्तर के अविवाहित ‘युवक/युवतियों की जानकारी देकर उनकी सहायता करना तथा शादी योग्य लड़के / लड़कियों का विवरण समाज की जानकारी में लाने हेतु प्रयास करना है।

5. मुख्य कार्य

पटेल मैरिज ब्यूरो का मुख्य कार्य शादी योग्य लड़के एवं  लड़कियाँ की जानकारी जो सम्बन्धित परिवार द्वारा ब्यूरो कार्यालय  को उपलब्ध करायी गयी है को जन सामान्य की जानकारी / अवलोकनार्थ ब्यूरो की वेबसाइट मे पंजीकृत / दर्ज करना है।

नोट- रिश्ते हेतु चयनित लड़के / लड़की के बारे में दी गई जानकारी की सत्यता का पता करना, परखना परिवार से सम्पर्क करना आदि कार्य इच्छुक व्यक्ति/परिवार का है। इसमें ब्यूरो की कोई जिम्मेदारी अथवा भूमिका नही होगी। ब्यूरो प्राप्त बायोडाटा को सूचीबद्ध करके एक सूचना के रूप मे अपनी वेबसाइट में पंजीकृत करने का कार्य करता है।

Scroll to Top